दरभंगा, मई 1 -- पिस्तौल लहराते युवकों का वीडियो वायरल होते ही सिंहवाड़ा पुलिस चौकन्ना हो गई। सोशल साइट पर फोटो और वीडियो देखकर युवकों की पहचान करना शुरू किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष के बयान पर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। एक युवक शेरहा टोला निवासी गुड्डू सहनी को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया है कि व्हाट्सएप पर हथियार के साथ युवकों का फोटो और वीडियो प्रसारित होते हुए मिला था। जिसमें पांच युवक देसी कट्टा और पिस्टल लहरा रहे थे। चौकीदार परेड में सभी को फोटो और वीडियो फुटेज दिखाकर युवकों की पहचान कराई गई। जिसमें तीन युवक की पहचान हुई। मनिकौली पंचायत के शेरहा टोला के गुड्डू कुमार सहनी, नितेश पासवान, स...