दरभंगा, नवम्बर 22 -- सिंहवाड़ा। भरवाड़ा-कोरौनी पथ पर गत 20 नवंबर की देर शाम एक बदमाश ने हथियार का भय दिखाकर एक युवक से 32 सौ रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया और खेत की ओर भाग निकला। सूचना मिलते ही सिंहवाड़ा पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने खेत में दूर तक बदमाश को खोजने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रहा। कोरौनी निवासी सचिन कुमार ने बताया कि वह भरवाड़ा निवासी मिट्ठू ठाकुर उर्फ विपिन ठाकुर की दुकान पर भरवाड़ा बाजार में काम करता है। रोज की तरह वह देर शाम दुकान से अपने घर कोरौनी लौट रहा था। साइकिल से घर जा रहा युवक जैसे ही भरवाड़ा ब्रह्म स्थान से कुछ आगे पहुंचा कि एक युवक को सड़क किनारे खड़ा देखा। जैसे ही उसकी साइकिल युवक के पास पहुंची कि बदमाश ने उसे हथियार का भय दिखाया और साइकिल से उतरने को कहा। जैसे ही वह साइकिल से उतरा कि उसके हाथ स...