दरभंगा, मई 1 -- सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अस्थुआ गांव में 29 अप्रैल की देर रात उपद्रवियों ने विष्णुदेव यादव के एस्बेस्टस से बने भूसा घर में आग लगा दिया।जिससे घर जलकर राख हो गया। सुनसान जगह पर लगी आग लगने की जानकारी मिलते ही लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। भूसा घर के बगल में स्थित बोरिंग से पानी लेकर लोगों ने आग बुझाने की मशक्कत शुरू कर दी। मौके पर पहुची अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। कुनकुन यादव, मिथिलेश यादव ने बताया कि भूसा घर में कीमती फर्नीचर की लकड़ी, गेहूं का भूसा भड़ा था। जो जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि भूसा घर के बगल में उनके वृद्ध पिता और मां यशोदा देवी रात्रि में रहते हैं। देर रात्रि आहट होने पर उनकी आंख खुली तो उन्होंने देखा कि गांव का ही गुड्डू यादव और पिंटू ठाकुर पेट्रोल छिड़क कर भूसा घर में आग लगा रहे हैं। कुनकुन यादव ने बता...