दुमका, सितम्बर 17 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के हथियापाथर गांव स्थित सिंहराज हांसदा लाइब्रेरी को बंद करने के प्रखंड विकास पदाधिकारी के नोटिस का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया है। मंगलवार को ग्राम प्रधान परशुराम सिंह की अध्यक्षता में लाइब्रेरी प्रांगण में बैठक हुई। बैठक में काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद रहे। गौरतलब है कि हथियापाथर में स्थापित इस लाइब्रेरी का विगत 26 मार्च 2023 को विधिवत रूप किया गया था। उस समय प्रखंड विकास पदाधिकारी मसलिया, जिला कल्याण पदाधिकारी दुमका, एसडीओ (बिजली विभाग), जिला परिषद सदस्य, एसपी कॉलेज दुमका के संताली विभागाध्यक्ष समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद से यह लाइब्रेरी लगातार संचालित होती रही और युवाओं के लिए शिक्षा व ज्ञान का प्रमुख केंद्र बनी रही। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग दो...