चाईबासा, जून 15 -- चाईबासा, संवाददाता। विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति 2025 के पदाधिकारियों और मुख्य सदस्यों ने जिले के उपायुक्त चंदन कुमार से मिल कर उनका स्वागत किया। इस दौरान समिति के लोगों ने कार्यक्रम स्थल सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान को आरक्षित करने संबंधी आवेदन भी सौंपा। इस पर उपायुक्त ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि कार्यक्रम जिस तरह और जिस जगह पर चला आ रहा है उसके लिए जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के लिए मैदान की स्वीकृति दी। इस दौरान उपायुक्त को पूरे कार्यक्रम की नींव की जानकारी आयोजन समिति के मुख्य संयोजक गणेश पाट पिंगुआ ने दी कि यह कार्यक्रम कैसे और किन-किन लोगों के सहयोग और मार्गदर्शन से किया जा रहा है। डीसी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी समुदाय से खासकर युवाओं को आगे बढ़चड़कर हि...