चाईबासा, अक्टूबर 9 -- चाईबासा, संवाददाता। फुटबॉल क्लबों के अध्यक्ष और सचिवों के साथ खिलाड़ियों ने सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन(एसएसए) के खिलाफ जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। इस दौरान एसएसए के चार पदाधिकारियों का पुतला दहन किया। टाटा कॉलेज से यह आक्रोश जुलूस निकाला गया, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान के पास पहुंचा। यहां पर एसोसिएशन के चार पदाधिकारियों का पुतला दहन किया गया। इसमें महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष अनिल लकड़ा, कार्यकारणी सदस्य कुलचंद्र कुजूर और अर्जुन बानरा शामिल हैं। इनकी मांग थी कि 17 साल बीत जाने के बाद भी कभी एजीएम नहीं हुआ और न चुनाव कराया गया। एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। आज जिले के जो भी खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट में खेल रहे तो वह अपने बदौलत खेल...