लातेहार, फरवरी 25 -- लातेहार प्रतिनिधि। इंटर-डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 टूर्नामेंट का पांचवा मैच वेस्ट सिंहभूम और सिमडेगा के बीच मैच खेला गया। रोमांचक मैच में वेस्ट सिंहभूम ने सिमडेगा की टीम को 6 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट सिंहभूम की टीम ने 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 165 रन बनाए। शुभम सिंह ने 47 रन, अनीश कुमार गुप्ता ने 39 रन और ललित सिंह ने 32 रन बनाए। सिमडेगा की ओर से, संजीव शर्मा ने 4 विकेट, अविनाश कुमार पांडे ने 3 विकेट और तनिष्क शब्बीर ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिमडेगा की टीम 38 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट हो गई। हिमांशु द्विवेदी ने सिमडेगा के लिए 70 रन बनाए। वेस्ट सिंहभूम की ओर से, तन्मय तंतुबाई ने 4 विकेट, आशीष कुमार सिंह ने 3 विकेट और अजीत कुमार सिंह ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वेस्ट स...