जमशेदपुर, जून 8 -- सिंहभूम चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष डीबी सुंदरारामम को पत्र लिखकर टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) का दक्षिणी गेट खोलने का आग्रह किया है। चैंबर ने पत्र में कहा कि सीसीयू में भर्ती मरीजों के परिजनों को अस्पताल में विजिटिंग समय के दौरान आने-जाने में सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से अस्पताल के दक्षिण छोर, जो सेंटर प्वाइंट होटल के पास स्थित है, को खोला जाए। यह जानकारी महासचिव मानव केडिया ने दी। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि टाटा मुख्य अस्पताल के सीसीयू वार्ड अस्पताल के दक्षिण छोर में स्थित है और इस वार्ड में गंभीर हालात में भर्ती मरीजों के परिजनों को उन्हें देखने जाने के लिए अस्पताल के मुख्य द्वार की ओर से काफी काफी घूमकर जाना पड़ता है। इससे उनका काफी समय चला जाता है और परे...