चाईबासा, अप्रैल 25 -- चाईबासा। सिंहभूम क्षत्रीय महासभा चाईबासा इकाई ने श्री मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय के सभागार में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती सह विजयोत्सव दिवस मनाया। मुख्य संरक्षक सुरेश सिंह सहित अन्य अतिथियों ने श्रद्धांजलि दी। वहीं, वीर कुंवर सिंह की जयंती पर 20 अप्रैल को निबंधन प्रतियोगिता में प्रथम राम पान, द्वितीय अरिशा जावेद व तृतीय रंजीत बिरूवा को पुरस्कृत किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक निर्मल चंद्र त्रिपाठी, सचिव संजय सिंह, रणविजय सिंह, राकेश कुमार सिंह, सीताराम सिंह, प्रदीप सिंह, समीर कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, विनय सिंह, विनोद सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...