चक्रधरपुर, अगस्त 6 -- चक्रधरपुर,संवाददाता सिंहभूम की सांसद जोबा माझी, मनोहरपुर विधायक जगत माझी, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशि भूषण सामाड, जेएलकेएम के जिला अध्यक्ष करण महतो, झामुमो के केन्द्रीय सदस्य राम लाल मुंडा, झामुमो नेता दिनेश जेना, चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, प्रदीप महतो सहित कई राजनीतिक पार्टियों के नेता मंगलवार को रांची पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अंतिम विदाई दी। इस दौरान सांसद जोबा माझी सहित सभी नेताओं ने शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मालूम हो कि सोमवार को सांसद जोबा माझी लोकसभा के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली में मौजूद थी। शिबू सोरेन के निधन की सूचना मिलते ही सत्र छोड़ उसी द...