घाटशिला, जनवरी 28 -- चाईबासा। महिला कॉलेज की इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.ललिता सुण्डी द्वारा रचित सिंहभूम का इतिहास पुस्तक का विमोचन बुधवार को कोल्हान यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा हाथों 12 बजे दिन में किया जाएगा। डॉ.रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान रांची के सौजन्य से राजकमल प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आयुक्त, कोल्हान प्रमंडल हरि कुमार केसरी, कुलसचिव, कोल्हान यूनिवर्सिटी डॉ.परशुराम सियाल, स्नातकोत्तर इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार आदि उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...