हजारीबाग, अप्रैल 30 -- चौपारण प्रतिनिधि मध्य विद्यालय सिंहपुर में पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से एक सफल पेरेंट्स-टीचर मीटिंग और बाल सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के बच्चों में सामाजिक जागरूकता बढ़ाना और उनकी शिक्षा के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करना था। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने बाल विवाह, दहेज प्रथा, शिक्षा का महत्व और पंचायत विकास जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए पोस्टर और स्लोगन प्रस्तुत किए। पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो आदित्य कुरेरिया ने सभा को संबोधित करते हुए बच्चों को समाज सुधार और शिक्षा के महत्व के बारे में प्रेरणादायक बातें बताईं। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित समाज ही एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार कमल ने अभिभाव...