बेगुसराय, अक्टूबर 29 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। मटिहानी प्रखंड के बलहपुर पंचायत एक अंतर्गत सिंहपुर गांव के वार्ड संख्या 4 और 5 के ग्रामीणों में सड़क निर्माण नहीं होने से स्थानीय लोगों में जनप्रतिनिधियों व राजनीतिक दलों में नाराजगी है। वोट मांगने आ रहे जनप्रतिनिधियों व राजनीतिक दलों से लोग सवाल कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लगभग 70 वर्षों से यहां बसे हुए हैं। लेकिन आज तक सड़क नसीब नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व विधायक राजेंद्र राजन ने सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन कार्य नहीं हुआ। इसके बाद नरेंद्र कुमार सिंह और फिर राज कुमार सिंह ने भी सड़क बनाने का वादा किया।परंतु आज तक सड़क नहीं बनी। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के अभाव में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गांव में आने-जाने वाले रिश्तेदार भी आने से ...