संभल, जून 8 -- थाना क्षेत्र के सिंहपुर सानी गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब चलते बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ गया और टकराव के कारण बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा। बिजनौर जनपद के बसेड़ी गांव निवासी राहुल और पिंकू किसी काम से सम्भल आए थे। काम निपटाने के बाद जब वे वापस लौट रहे थे, तभी हसनपुर मार्ग पर चंदावली इंटर कॉलेज के पास उनकी बाइक एक कुत्ते से टकरा गई। इस टक्कर में राहुल घायल हो गया, जबकि पिंकू बाल-बाल बच गया। घटना के बाद घायल राहुल को निजी चिकित्सक से उपचार दिलाया गया, जिसके बाद वे अपने गांव लौट गए। ग्रामीणों के अनुसार, इस मार्ग पर पशुओं की आवाजाही से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...