संभल, मई 21 -- नखासा थाना क्षेत्र के सिंहपुरसानी गांव में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थानाक्षेत्र के गांव खग्गूपुरा निवासी मुकेश कुमार का 15 वर्षीय बेटा पीयूष सिंहपुरसानी में हलवाई की दुकान पर काम करता था। सोमवार देर रात दुकान बंद होने के बाद वह वापस लौटने के लिए सड़क पार कर रहा था। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने किशोर को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने गंभीर रूप से घायल पीयूष को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना...