संभल, जुलाई 16 -- विद्युत उपकेंद्र लखोरी जलालपुर से जुड़े आधा दर्जन से अधिक गांव बीते दो दिनों से बिजली संकट से जूझ रहे हैं। उपकेंद्र को जाने वाली विद्युत लाइन में फॉल्ट आने के कारण महूदपुर कुंज, बड़ा ताजुद्दीन, भदरौला, मेहराणा और लखोरी जलालपुर समेत अन्य गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। बिजली न होने से इन गांवों में रात के अंधेरे में चोरों की हलचल और घटनाओं की आशंका से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि में संदिग्ध गतिविधियाँ देखी गईं, जिससे लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत के बावजूद अब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। जब विद्युत विभाग के जेई से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका सरकारी मोबाइल नंबर बंद मिला, जिससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही बिजली ...