चाईबासा, जनवरी 10 -- चाईबासा,संवाददाता। जिले के ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश ग्रामीण सड़कों की स्थिति काफी जर्जर है। सड़क की स्थिति यह हो गई है कि सड़क निर्माण में लगे कंकर-पत्थर अब बाहर दिखने लगे हैं। यदि इस पर कोई भी मोटरसाइकिल या साइकिल से बाहर दुर्घटनाग्रस्त होती है तो उसे गंभीर चोट लगने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसी ही सड़कों में से एक है चाईबासा सदर प्रखंड के सिंम्बिया पंचायत से होकर पोखरी गुड्डू से होकर नाराबासा तक जाने वाली सड़क जो पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है। इस सड़क के माध्यम से पंचायत के पांच गांव सिंम्बिया, पाता गुईरा,गन्जडा, बरन्डिया तथा बोडदोर गांव तथा आसपास के दूसरे पंचायत के गांव के लोग भी इस सड़क से आना-जाना करते हैं। लेकिन, इस सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। इस सड़क की स्थिति यह है कि सिंम्बिया गांव से ...