बुलंदशहर, दिसम्बर 1 -- बीबीनगर। भाकियू लोकहित की मासिक बैठक में सिंभावली और ब्रजनाथपुर शुगर मिलों पर पिछले वर्ष के गन्ना भुगतान के करोड़ों रुपये लंबित रखने का आरोप लगाया गया। किसानों का कहना है कि वे इस समय आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं और सरकार द्वारा गन्ने का भाव सिर्फ 30 रुपये बढ़ाना किसानों के साथ अन्याय है। जिलाध्यक्ष कपिल सिरोही ने कहा कि प्रशासन आवारा पशुओं पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहा। बैठक में सर्वसम्मति से बालीखान को ब्लॉक संगठन मंत्री और देवेंद्र मलिक को इकाई कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता जयकरण सिंह ने संचालन बिन्नू मोहन ने किया। कार्यक्रम में सतपाल सिंह, सतेंद्र शर्मा, अमित कुमार, उदयवीर सिंह, ऋषिपाल सिंह और अतरसिंह सहित कई किसान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...