हापुड़, अगस्त 26 -- सिंभावली समूह की सिंभावली व ब्रजनाथपुर चीनी मिलों ने दो सत्रों का 598 करोड़ का गन्ना भुगतान किया है। जबकि 294 करोड़ रुपये बकाया है। चीनी मिल जीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि आईआरपी इन्सॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोफेशनल की नियुक्ति के बाद गन्ना मूल्य के कुल अवशेष भुगतान में कमी दर्ज की गई है। जुलाई 2024 में आईआरपी की नियुक्ति के समय दोनों चीनी मिलों का कुल अवशेष गन्ना मूल्य 312 करोड़ रुपये था, जो इसी अवधि में घटकर अब 294 करोड़ रुपये रह गया है। उन्होंने बताया कि आईआरपी की अवधि में दोनों मिलों ने लगभग 580 करोड़ रुपये का गन्ना क्रय किया, जिसके सापेक्ष 21 अगस्त 2025 तक किसानों के खातों में 598 करोड़ रुपये का भुगतान भेजा जा चुका है। इसके अतिरिक्त 10.50 करोड़ रुपये का भुगतान भी समितियों को भेजा जा रहा है। इसमें सिंभावली मिल का 7.50 करोड़ व ब...