हापुड़, अगस्त 21 -- हापुड़। जनपद में सिंभावली के एक छह वर्षीय बच्चे को डेंगू की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अलर्ट स्वास्थ्य टीमों ने 56 स्थानों पर डेंगू और मलेरिया का लार्वा नष्ट किया है। डेंगू का एक और केस मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर दस पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के बढ़ते केसों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसमी बीमारी के बाद जनपद में डेंगू ने दस्तक दे दी है। जिसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। डेंगू से रोकथाम के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य टीमें लार्वा खोजकर नष्ट कर रही हैं। अब बुधवार को जिले में एक छह वर्षीय बच्चे को डेंगू की पुष्टि हो गई। बच्चा सिंभावली का रहने वाला है। जिसका उपचार मेरठ चल रहा है। बच्चे का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। एक डेंगू का नया केस मिलने के बाद...