हापुड़, जुलाई 17 -- सिंभावली। नेशनल हाईवे -9 स्थित गांव सिखेड़ा के पास बुधवार को ऑक्सीजन टैंकर में लीकेज हो गया। इससे लोगों में दहशत फैल गई। कुछ देर लिए यातायात भी बाधित हुआ। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों से समय रहते स्थिति पर काबू पाया। लीकेज पुलिस के अनुसार बुधवार को एक ऑक्सीजन टैंकर मुरादाबाद से दिल्ली जा रहा था। टैंकर सिंभावली के सिखेड़ा गांव के पास पहुंचा तो अचाकन उसमें गैस का रिसाव शुरू हो गया। यह देख राहगीरों और स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई। चालक ने टैंकर को हाईवे किनारे खड़ कर दिया। लोगों में चर्चा फैल गई कि टैंकर से एलपीजी गैस लीक हो रही है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए टैंकर का लीकेज ठीक कर स्थिति सामान्य की। जांच में पता चला कि टैंकर में एलपीजी नहीं बल्कि ऑक्...