हापुड़, सितम्बर 24 -- सिंभावली। सिंभावली चीनी मिल और ब्रजनाथपुर चीनी मिल ने कुल 14 करोड़ रुपये किसानों के खातों में जमा किए। इसमें सिंभावली चीनी मिल से किसानों को 10.20 करोड़ रुपये जबकि ब्रजनाथपुर चीनी मिल से 4.50 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ। किसानों ने कहा कि लंबे समय तक भुगतान की प्रतीक्षा के बाद अब उनके चेहरे खिल उठे हैं। अधिकांश किसानों ने बताया कि यह राशि उनके लिए आर्थिक राहत लेकर आई है और वे इसे अपने खेतों की देखभाल, परिवार की जरूरतों और अन्य खर्चों में इस्तेमाल करेंगे। किसानों ने उम्मीद जताई कि दीपावली से पहले शेष बकाया राशि का भुगतान भी किया जाएगा, जिससे त्योहार की खुशिया दोगुनी हो जाएंगी। आईआरपी अनुराग गोयल ने बताया कि गन्ना किसानों को समय पर भुगतान करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को देखते हुए हर संभव प्र...