हापुड़, अप्रैल 14 -- संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ.बीआर आम्बेडकर का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाते हुए भगवान बुद्ध समेत महापुरुषों की झांकियों से सुसज्जित भव्य शोभायात्रा निकाली गईं, जिनका हजारों की भीड़ ने पुष्पवर्षा से जोरदार अभिनंदन किया। सिंभावली क्षेत्र में मुख्य कार्यक्रम गांव बक्सर में हुआ, जहां निकाली गई भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ राकेश कश्यप ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया। गांव बंगोली में निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने किया। बक्सर में पीपल वाले मोहल्ले से प्रारंभ हुई शोभायात्रा गांव के मुख्य रास्तों से होते हुए पुराने नेशनल हाइवे, हरोड़ा मोड़ समेत कई मुख्य मार्गों से होती हुई हनुमान मंदिर के पास पहुंचकर संपन्न हुई। हाजीपुर, भोवापुर, ब्रह्मगढ़ी, ढाना, ...