हापुड़, अगस्त 26 -- हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) ने मंगलवार को अवैध निर्माण और अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। उपाध्यक्ष नितिन गौड़ के निर्देश और सचिव सक्षम अधिकारी अमित कादयान के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की मौजूदगी में कुल सात स्थानों पर ध्वस्तीकरण किया गया। प्राधिकरण की टीम ने ग्राम खुडलिया, ग्राम वैठ और हिम्मतपुर रोड समेत विभिन्न स्थानों पर करीब 25 हजार वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की। प्रमुख कार्रवाई में ग्राम खुडलिया में राजू की 5 हजार वर्गमीटर अवैध प्लॉटिंग, हरोड़ा रोड पर पुष्पेंद्र सिंह की 2 हजार वर्गमीटर और 5 हजार वर्गमीटर, मोहम्मद यूसुफ की एनएच 09 के पास अवैध प्लॉटिंग, हाजी शादाब की 25 सौ वर्गमीटर अवैध प्लॉटिंग, डेहरा कुटी रोड पर राजकुमार भाटी, शेर मोहम्मद और मोहम्मद...