हापुड़, अक्टूबर 9 -- बाबा रामदास उदासीन इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा उमरा निवासी बक्सर ने सोमवार को एक दिन के लिए खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) का दायित्व संभाला। इस दौरान छात्रा ने ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा। छात्रा ने ग्रामीण विकास से जुड़े विभागों जैसे मनरेगा, पंचायती राज और स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने ब्लॉक अधिकारियों से गांवों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति और पारदर्शिता के बारे में भी सवाल पूछे। एडीओ पंचायत संजय कुमार ने छात्रा को ब्लॉक की प्रशासनिक व्यवस्था, योजनाओं की स्वीकृति प्रक्रिया और गांवों में कार्यान्वयन की प्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में प्रशासनिक जागरूकता और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है...