हापुड़, जून 26 -- सिंभावली। राज्य सरकार की डिजिटल शिक्षा योजना के तहत सिंभावली स्थित राष्ट्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 212 छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और टैबलेट पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। संस्थान की प्राचार्या कनक लता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीआई के फिटर एनसीवीटी, इलेक्ट्रीशियन, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर टेक्नीशियन, पावर डिस्ट्रीब्यूशन इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी), मैकेनिकल ट्रैक्टर, कॉस्मेटोलॉजी, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस, कंप्यूटर एडेड एम्ब्रॉयडरी एंड डिजाइनिंग, वेल्डर और सेविंग टेक्नोलॉजी समे...