रांची, नवम्बर 26 -- बुंडू, संवाददाता। सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल में बुधवार को जिला ब्लाइंडनेस कंट्रोल सोसायटी की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में स्कूल के सभी विद्यार्थियों की आंखों की जांच की गई और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सलाह दी गई। स्कूल की प्राचार्या तराना बेगम ने शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टरों की टीम की सराहना की, इनमें डॉ दिलीप, डॉ कुमार विनोद, डॉ सदानंद महतो, डॉ लोकेश और उनकी टीम शामिल थी। प्राचार्या ने बताया कि शिविर में जांच के दौरान दृष्टिदोष वाले पाए गए सभी विद्यार्थियों को जिला अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम (रांची) के माध्यम से नि:शुल्क चश्मा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...