नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- राष्ट्रीय जनता दल की पूर्व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और तेजस्वी यादव की करीबी रहीं ऋतु जायसवाल ने एक बार फिर राजद नेताओं पर तंज कसा है। जायसवाल ने यूट्यूबर्स को कोर्ट नोटिस की चेतावनी पर आरजेडी को घेरा है। सोशल मीडिया पोस्ट से उन्होंने सीट और सिंबल वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया और नाम लिए बगैर तेजस्वी यादव और लालू यादव पर खीझ निकाली। ऋतु जायसवाल परिहार से राजद के सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहती थी पर उनके बदले रामचंद्र पूर्वे की बहू स्मिता पूर्वे को सिंबल मिला और ऋतु ने बगावत करते हुए परिहार से निर्दलीय ताल ठोक कर राजद प्रत्याशी को तीसरे स्थान पर भेज दिया। वे खुद दुसरे स्थान पर रहीं। राजद की हार की समीक्षा में माना गया कि राजद पार्टी नेताओं को लेकर गाने बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए उससे चुनाव में बहुत नुकसान...