भागलपुर, अक्टूबर 25 -- विधानसभा चुनाव में उतरे सभी उम्मीदवारों को सिंबल मिल गया है। प्रत्याशी और उनके समर्थक प्रचार में जुट गए हैं। सुबह से लेकर देर रात तक जनसंपर्क हो रहा है। कहीं छोटी सभाएं हो रही हैं तो कहीं बैठकी चल रही है। कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने लोगों को जुटाया जा रहा है लेकिन पार्टियों के जिला दफ्तर में सन्नाटा पसरा है। वहां न प्रत्याशी जा रहे हैं न ही जिले में कैंप कर रहे दूसरी जगहों से आए संगठन के नेता। शुक्रवार को 'हिन्दुस्तान टीम' ने सभी प्रमुख दलों के जिला कार्यालयों का जायजा लिया। दीपनगर स्थित सबसे पुराने कांग्रेस कार्यालय में पहले के दौर में चुनाव के दौरान गहमागहमी होती थी। शुक्रवार को यहां पूरा सन्नाटा था। कार्यालय परिसर में कुछ मवेशी दिखे तो कुछ बच्चे खेलते मिले। अंदर बाहर झांकने पर कोई नहीं दिखा। स्थानीय लोगों ने बताय...