आरा, अक्टूबर 12 -- -तीन दिन पहले से शुरू है नामांकन और प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं -अटकलों पर आखिर कब लगेगा विराम, लोगों के बीच कई नामों को लेकर हो रही चर्चा -जदयू प्रत्याशियों का नाम फाइनल होने की चर्चा, तो भाजपा में सस्पेंस बरकरार -राजद का शाहपुर और संदेश से नाम सामने आने की चर्चा तो जगदीशपुर में अटकलें आरा, एक संवाददाता। यही रात अंतिम...यही रात भारी...। जी हां, यह पंक्ति चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे संभावितों के बीच सटीक बैठ रही है। बता दें कि भोजपुर की सभी सातों सीटों पर पहले चरण में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन कि प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। लेकिन, अब तक किसी प्रमुख पार्टी और गठबंधन की ओर से किसी सीट पर प्रत्याशी के नाम पर मुहर नहीं लगाई गई है। ऐसे में चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे संभावित प्रत्याशियों से ले...