धनबाद, मई 29 -- धनबाद, विशेष संवाददाता भारत सरकार के खान मंत्रालय की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार (एनजीए) 2024 की घोषणा की गई। खनन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में यह पुरस्कार सीएसआईआर-सीआईएमएफआर धनबाद के मुख्य वैज्ञानिक डॉ जेके पांडे को दिया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें खान वेंटिलेशन, खान आग और खान सुरक्षा के क्षेत्रों में खनन उद्योग को 35 वर्षों से अधिक समय तक समर्पित सेवा के लिए देने की घोषणा की गई है। डॉ पांडेय ने 200 से अधिक शोध परियोजनाएं पूरी कीं, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 150 शोध प्रकाशन, 8 पेटेंट और कॉपीराइट प्राप्त हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...