धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। सतर्कता जागरुकता अभियान-2025 के दौरान सीएसआईआर-सिंफर में संस्थान के स्टाफ सदस्यों के बच्चों के लिए चित्रकला व विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का बुधवार को आयोजन किया गया। बरवा रोड परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता की समाप्ति पर प्रतिभागी बच्चों के बीच मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम के संचालन में डॉ वीए मेंढ़े (मुख्य वैज्ञानिक), आदित्य मैनाक (प्रशासन नियंत्रक), एसएस मंडल (प्रशासन नियंत्रक), प्रियम मुखर्जी (वित्त एवं लेखा अधिकारी), राकेश कुमार(अनुभाग अधिकारी), अमोद कुमार (अनुभाग अधिकारी) व सहाना चौधरी (हिन्दी अधिकारी) का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...