नई दिल्ली, जून 23 -- सारा अली खान की एक्टिंग के तो लोग दीवाने हैं ही, उनकी फैशन सेंस का भी अपना अलग फैन बेस है। कॉलेज गोइंग गर्ल्स हों या महिलाएं, उनके देसी एथनिक लुक्स हर किसी को खूब पसंद आते हैं। सिंपल सूट में भी सारा काफी एलिगेंट और ग्रेसफुल लगती हैं। उनका लुक ना तो बोरिंग और आउट डेटेड लगता है और ना ही वो ओवर ड्रेस लगती हैं। अब इस बात से तो आप भी सहमत होंगी कि इस तरह ग्रेसफुली सूट को कैरी करना आसान नहीं है। ऐसे में अगर आप भी सारा की तरह सूट कैरी करना चाहती हैं, तो कुछ सिंपल टिप्स ध्यान में रख सकती हैं।सारा की तरह चुनें सॉफ्ट पेस्टल शेड्स सारा के ज्यादातर कुर्ता सेट सॉफ्ट और पेस्टल शेड्स के होते हैं, जैसे- पाउडर ब्लू, सॉफ्ट पिंक, पिस्ता ग्रीन या ऑफ व्हाइट। ये सॉफ्ट रंग देखने में काफी एलिगेंट लगते हैं और क्लासी लुक देते हैं। इस तरह की शे...