नई दिल्ली, फरवरी 23 -- आजकल स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक वाले ब्लाउज बनवाने का ट्रेंड हैं। लेकिन ज्यादातर महिलाओं की वॉर्डरोब में वो फ्रंट से हुक लगे राउंड नेक के नॉर्मल और सिंपल डिजाइन वाले ब्लाउज जरूर होते हैं। इन ब्लाउज को अगर आप आउट ऑफ फैशन समझकर पहनना छोड़ चुकी हैं। तो जरा इस हैक को जान लें। जिसकी मदद से आप सिंपल से किसी भी फ्रंट हुक वाले ब्लाउज को स्टाइलिश बना सकती हैं, जानें ईजी हैक।सिंपल फ्रंट कट वाले ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने का हैक अगर आपके पास भी किसी साड़ी का मैचिंग ब्लाउज फ्रंट कट के साथ राउंड नेक वाले डिजाइन का है। तो इसे ट्रेंडी बनाने के लिए आपको बस एक रिंग की जरूरत होगी। कोई सी भी रिंग जिसमे साइज एडजस्ट करने का ऑप्शन हो और दिखने में थोड़ा अट्रैक्टिव डिजाइन की हो। इसे आप अपनी पसंद के हिसाब से छोटे या बड़े साइज की ले सकती हैं।बस ...