नई दिल्ली, अगस्त 21 -- त्योहारों का सीजन चल रहा है। रक्षाबंधन, जन्माष्टमी के बाद अब हरतालिका तीज और फिर गणेश चतुर्थी की धूम होने वाली है। ऐसे में लड़कियों को फेस्टिवल सीजन की सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट रहती है। खासतौर पर अपकमिंग फेस्टिवल में अगर गणेश चतुर्थी के लिए सजधज कर रेडी होने वाली हैं। और, कुर्ता पहनेंगी तो दुपट्टे को इन तरीकों से ड्रेप करें। जिससे सिंपल कुर्ते का लुक भी स्टाइलिश और ट्रेंडी नजर आए।फुल ओपन दुपट्टा अगर दुपट्टा नेट फैब्रिक का है और उस एंब्रायडरी का भी काम है तो उसे शो ऑफ करना तो बनता है। ऐसे दुपट्टे को दोनों शोल्डर पर ओपन करते हुए डालें और कलाइयों के पास संभाले। शियर फैब्रिक के दुपट्टे इस तरह डालने से आपके कुर्ते का लुक भी हाइलाइट होता है।केप स्टाइल दुपट्टा लहंगे के साथ कुर्ते पर भी केप स्टाइल दुपट्टा लगाया जा सकता है। य...