शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- सिंधौली कस्बे में पेट्रोल पम्प के पास हाईवे पर अनियंत्रित डंपर की टक्कर से दो बाइक आपस में भिड़ गईं और पांच लोग घायल हो गए। घटना रविवार की देर शाम पुवायां से अपने घर जा रहे मानसिंह और उनके भतीजे गोलू के साथ हुई। डंपर ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे यह सामने जा रही दूसरी बाइक से टकरा गई। दूसरी बाइक पर सवार गोविन्द, विमल और अनिकेत भी बाइक लड़खड़ाने से घायल हो गए। डंपर चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर घायलों को सिंधौली सीएचसी में भर्ती कराया और जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...