शाहजहांपुर, मार्च 3 -- एसडीएम और सीओ सोमवार को पीस कमेटी की बैठक को सिंधौली कोतवाली में संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान कुछ प्रधानों और राहगीरों ने कहा कि सिंधौली में बने सर्विस लेन पर व्यापारियों ने कब्जा कर रखा है और ई रिक्शा, रेहड़ी वाले मेन रोड पर भी लगा लेते हैं, जिससे जाम लगा रहता है। रोड चौड़ा होने से कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद एसडीएम संजय कुमार पांडे, सीओ निष्ठा उपाध्याय, नायब तहसीलदार सगीर अहमद, कोतवाल महेंद्र सिंह और कस्बे के लेखपाल को लेकर सर्विस लेन से कब्जा हटवाने के लिए निकले। एसडीएम ने उसका सर्विस लेने से कब्जा हटा दिया। वहीं रोड तक दुकान लगाए बैठे एक नेता एसडीएम से अतिक्रमण हटाने के लेकर भिड़ गए और बोले पहले सबका हटवाओ जाकर तब हटेगा। इसके बाद एसडीएम का पारा हाई हो गया और उन्होंने कोतवाल से नेता को गाड़ी में बैठाने के लिए कहा,...