शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- राष्ट्रीय राजमार्ग पर मूर्छा मोड़ के पास गुरुवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भट्ठे पर काम करने वाले रिंकू और उसके साले नीतीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात वर्षीय गुरुदेव उर्फ गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब रिंकू अपने दोनों साले को शाहजहांपुर स्टेशन से बाइक से लेकर सिंधौली लौट रहा था।25 वर्षीय रिंकू कस्बे में मुड़िया मोड़ स्थित एक ईंट भट्ठे पर पथाई का काम करता था। बिहार के जनपद लखीसराय के मेदनी चौकी अंतर्गत खावा गांव से उसके दो साले 18 वर्षीय नीतीश और सात वर्षीय गुरुदेव आ रहे थे। गुरुवार की रात वे शाहजहांपुर स्टेशन पहुंचे थे। स्टेशन से लेकर दोनों को लेकर रिंकू लौट रहा था। तीनों एक ही बाइक से भट्ठे की ओर जा रहे थे कि तभी रात करीब 11 बजे सामने से आए किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार ट...