शाहजहांपुर, मई 12 -- सिंधौली क्षेत्र में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने तीन सड़कों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम कर सभा को संबोधित किया। सिंधौली क्षेत्र में दौलतपुर से सिंघीपुर कलवर्ट जाने वाले मार्ग से रखिया बुजुर्ग गांव के लिए एक किलोमीटर लंबी सड़क का वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उद्घाटन किया। सड़क का उद्घाटन करने के दौरान वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि, किसी भी क्षेत्र में विकास के लिए सड़क ही एक मुख्य वजह होती है। सड़क के बिना विकास संभव नहीं है। इस सड़क को बनवाने वाले और बनवाने के लिए प्रयास करने वाले सभी लोग बधाई के पात्र हैं। इस दौरान वित्त मंत्री ने क्षेत्र पंचायत से बनाई गई दो सड़कों का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम में तलवार देकर सम्मानित किया गया। सड़क का उद्घाटन करने के दौरान सांसद अरुण कुमार स...