शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- सिंधौली। सिंधौली इलाके में रविवार शाम एक तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव निगोही से सिधौली आ रहे थे, तभी मूर्छा और बरौरा गांव के बीच सड़क पार करते हुए उन्होंने तेंदुआ देखा। यह तेंदुआ उनकी गाड़ी से मात्र 10 मीटर दूर से गुजरा। सामने से आ रहे तीन बाइक सवारों ने तेंदुआ देखकर अपनी बाइक तुरंत पीछे मोड़ ली। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया। लोग सड़क पर अकेले निकलने से डर रहे हैं और कई ने मूर्छा-बरौरा रोड का उपयोग बंद कर दिया। ग्रामीणों ने आपसी चेतावनी दी है कि कोई भी अकेला व्यक्ति इस मार्ग से न निकले। इलाके में तेंदुए की मौजूदगी से बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेंदुआ जंगल से सड़क की ...