शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- सिंधौली कोतवाली क्षेत्र में एक युवती से छेड़छाड़, अश्लील हरकत, तेजाब डालने की धमकी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहरीर के अनुसार पीड़िता की उम्र करीब साढ़े 18 वर्ष है। वह शनिवार 10 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे घर से कॉलेज परीक्षा देने जा रही थी। आरोप है कि गांव का ही निवासी रिजवान उसका पीछा करता हुआ आया और मैजिक वाहन में सवार हो गया। रास्ते में उसने युवती के साथ छेड़छाड़ की और अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर उसने किसी से शिकायत करने पर तेजाब डालने की धमकी दी। भयभीत युवती ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपने भाई को दी। इसके बाद युवती का भाई सिधौली स्थित एक जन सेवा केंद्र पर आरोपी से पूछताछ करने पहुंचा। आरोप है कि वहां रि...