शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- चकझाऊ गांव में टेंट खोलते समय करंट लगने से युवक अहमद की मौत हो गई। मृतक के पिता मुनव्वर अली की तहरीर पर पुलिस ने टेंट हाउस स्वामी नाजिम खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुनव्वर अली ने बताया कि उनका बेटा अहमद स्थानीय टेंट हाउस में मजदूरी करता था। शनिवार रात लगभग 9:30 बजे बारात जाने के बाद अहमद टेंट खोलकर समेट रहा था। इसी दौरान अचानक 11 हजार वोल्टेज की लाइन का करंट लग गया। करंट लगते ही अहमद सीढ़ी से नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि टेंट स्वामी नाजिम खां ने न तो तुरंत परिवार को सूचना दी और न ही घायल को अस्पताल ले जाने की कोई कोशिश की। घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद पड़ोसियों ने घर वालों को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल अह...