शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- कस्बे के मुड़िया मोड़ पर हुई टक्कर में गंभीर रूप से घायल ढकिया हमीदनगर निवासी पंकज की रविवार दोपहर बरेली के निजी अस्पताल में मौत हो गई। शव गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ढकिया हमीदनगर का 35 वर्षीय पंकज चाट की दुकान लगाकर परिवार का खर्च चलाता था। शनिवार को वह बाइक से घर से दुकान जा रहा था, तभी पुवायां की ओर से आए एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में स्थानीय डॉक्टरों ने उसे बरेली रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। कोतवाल रविंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पंकज की मौत से पत्नी सुमन और बेटे मोहन व आकाश का रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्त...