शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- फोटो 07:: ओवरलोडिंग के खिलाफ शुक्रवार की रात एडीएम अरविंद कुमार ने छापेमारी की। सिंधौली। सिंधौली से खुटार मार्ग पर शुक्रवार की रात संयुक्त टीम ने अवैध मिट्टी खनन और ओवरलोडिंग परिवहन पर सघन जांच अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान टीम ने चार ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर थाना खुटार में सीज किया। सभी वाहनों के खिलाफ परिवहन और माइनिंग अधिनियमों की धाराओं में चालान की प्रक्रिया पूरी की गई। अभियान में एडीएम एफआर, एसपी ग्रामीण, सीओ पुवायां, एआरटीओ और डीएमओ सहित संबंधित विभागों की टीमें मौजूद रहीं। अधिकारियों ने मार्ग पर कई स्थानों पर वाहनों को रोककर दस्तावेज, भार और खनन संबंधी परमिट की जांच की। टीम ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग वाहनों पर आगे भी लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि सड़क सुरक्षा और राजस्व संरक्षण सुनिश्...