शाहजहांपुर, नवम्बर 30 -- शासन के निर्देशानुसार ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में तिथि भोजन दिवस मनाया गया। इस दौरान एआरपी अतुल शुक्ला और डॉ. रूपेंद्रजीत सिंह ने कम्पोजिट विद्यालय दिवाली और बढ़ेला का दौरा कर छात्र-छात्राओं को फल और बाल पॉइन्ट पेन वितरित किए। उन्होंने बताया कि शासनादेश में विशेष पर्व, महापुरुषों की जयंती या शिक्षक/छात्र के जन्मदिन पर पौष्टिक आहार और फल वितरण कर दिवस मनाने का सुझाव दिया गया है। दोनों एआरपी ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर भी इस पहल को सार्थक बनाते हुए तिथि भोजन दिवस आयोजित किया। मौके पर उपेन्द्र तिवारी, राखी सिंह, अनामिका, उमेश कुमार और उपेन्द्र नाथ मिश्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...