शाहजहांपुर, मई 9 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। पीएम श्री विद्यालय योजना के अंतर्गत छात्रों में आपसी समन्वय, सहयोग तथा सहभागिता की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बच्चों को भ्रमण कराया गया। टीएमसी कंपोजिट स्कूल सिंधौली के बच्चों ने गुरूवार को संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का शैक्षणिक भ्रमण किया। संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचने पर वहां के प्रधानाचार्य सौरभ वार्ष्णेय द्वारा अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों, उपलब्ध संसाधनों तथा शिक्षा के प्रति उनकी दृष्टिकोण की जानकारी भी साझा की। बच्चों ने विद्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल मैदान तथा अन्य शिक्षण-सहगामी गतिविधियों से संबंधित क्षेत्रों को देखा। साथ ही उन्हों...