पीलीभीत, दिसम्बर 4 -- बिलसंडा। पूरनपुर और बीसलपुर के बाद अब खबर बिलसंडा के सिंधौरा खरगपुर से है। यहां सिधौरा खरगपुर सेंटर पर शिकायतों के बाद भी धान खरीद न होने पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। तमतमाएं किसानों ने सेंटर पर प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की है। डीएम को किसानों ने घटनाक्रम से अवगत कराया है। बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र में बॉर्डर से सटे यूपीएसएस के सिंधौरा खरगपुर सेंटर पर पिछले 24 दिनों से मात्र दो ट्राली धान की खरीद हुई है। किसानों का आरोप है कि धान लदी ट्रालियां कई दिनों से सेंटर पर खड़ी हैं लेकिन जिम्मेदार कभी वारदाना कभी मजदूर तो कभी नेटवर्क की कमी बताकर उनका धान नही खरीद रहें हैं। पांच दिन पहले भी सेंटर पर खरीद न होने की खबरें प्रकाशित हुई थी। अफसरों ने सुधार के निर्देश दिए। मंगलवार को सेंटर पर चांदपुर गांव के एक कि...