आगरा, नवम्बर 28 -- भारतीय सिन्धु सभा द्वारा 27 और 28 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं 40वें निशुल्क नेत्र शिविर की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष अशोक अगनानी ने बताया बैठक और नेत्र शिविर के लिए पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को निमंत्रण पत्र दिए गए। आयोजन में सभी सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति और सहयोग का आह्वान किया है। बैठक में चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, परमानंद आटवनी, अशोक कोडवाणी, नीरज सोनी, अमर कन्धारी, दीपक सोनी, गिरधारीलाल, किशन तलरेजा, दीपक अंशवाणी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...