लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। सिंधी समाज के प्रतिष्ठित संगठन सिंधु सभा लखनऊ के चुनाव में चुने गए पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। चुनाव अधिकारी किशन चुगलानी और दीपक लौंगानी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अशोक मोतियानी, महामंत्री संजय जसवानी और कोषाध्यक्ष पद पर श्याम कृष्नानी दोबारा से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं संगठन मंत्री अमरनाथ चौधरी राजू और पुनीत लालचंदानी बने हैं। फतेहगंज में चुनाव की घोषणा हुई। करीब 50 हजार से अधिक सिंधी समाज की आगवानी करने वाले सिंधु सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने सिंधी समाज के लोगों, संगठन के पदाधिकारियों का आभार जताया कि उन्हें दोबारा इतनी अहम जिम्मेदारी निर्विरोध रूप से दी गई है। अशोक मोतियानी ने बताया कि पिछली कार्यकारिणी के निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाकर नई ऊर्जावान टीम ...