लखनऊ, अक्टूबर 7 -- शहर में सिंधी समाज के प्रतिष्ठित और बड़े संगठन सिंधु सभा लखनऊ का चुनाव इसी सप्ताह होना है। इस चुनाव में नामांकन करने और पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख निकल चुकी है। वहीं, नौ अक्तूबर को नाम वापसी का समय है। उससे पहले ही अध्यक्ष पद पर दावेदारी के लिए महज एक नामांकन हुआ है। यह नामांकन अशोक मोतियानी ने किया है। इससे अशोक मोतियानी का सिंधु सभा का अध्यक्ष बनना तय हो गया है। अब चुनाव अधिकारी की घोषणा बाकी है। वहीं, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर दो-दो उम्मीदवारों ने ताल ठोंक रखी है। यदि गुरुवार को उनमें से कोई उम्मीदवार नाम वापसी करता है तो कार्यकारिणी निर्विरोध रूप से घोषित की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...